Friday, March 11, 2011

शांत मौत..

लेकिन यह मानव जीवन है:
युद्ध, कर्म
निराशा, चिंता,
कल्पना, संघर्ष,
इन सबसे दूर है और समीप भी ,
सभी मानव

अपने आप में यह अच्छा है
कि वे अभी भी हवा में
सूक्ष्म भोजन कर रहे हैं
और हमें अस्तित्व लग रहा है

शायद दिखाने के लिए कि
शांत मौत कैसे हो सकती है.

No comments:

Post a Comment